दमोह।सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि रानी दुर्गावती अभ्यारण (Rani Durgavati Sanctuary) के नजारा व्यू प्वाइंट (Nazara View Point) से एक जबलपुर निवासी युवक सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिर गया. जिससे युवक की मौत (Youth Dies Due to Selfie) हो गई. जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे तीन दोस्त जबलपुर से रानी दुर्गावती अभ्यारण घूमने आए थे. करीब 8 बजे तीनो युवक बाउंड्री पर सेल्फी ले रहे थे. तीन दोस्तों में से एक दोस्त स्नेहिल द्विवेदी (25) का पैर फिसल गया. जिसके कारण युवक खाई में जा गिरा.
दोस्तों ने परिजनों को दी सूचना
मृतक स्नेहिल के दोस्त हर्ष कुकरेजा ने बताया कि हम लोग नजारा व्यू प्वाइंट पर सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान स्नेहिल ने पानी की बोतल के साथ सेल्फी लेनी चाही. लेकिन उसका पैर फिसल गया. दोस्त के अचानक खाई में गिरने से हम सब भयभीत हो गए और उसे तलाशने की कोशिश करने लगे. बहुत ढूंढने के बाद दोस्त नहीं मिला तो हम लोग वापस जबलपुर आ गए. जबलपुर में स्नेहिल के घर में उसके गिरने की सूचना दी.