मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी के चक्कर में गई एक और जान: दोस्तों के साथ फोटो ले रहे युवक की खाई में गिरने से मौत - Death of young man taking selfie in Rani Durgavati Sanctuary

जबलपुर से रानी दुर्गावती अभ्यारण (Rani Durgavati Sanctuary) पहुंचे युवक की सेल्फी के चक्कर में मौत (Youth Dies Due to Selfie) हो गई. जानकारी के अनुसार तीन दोस्त रानी दुर्गावती अभ्यारण के नजारा व्यू प्वाइंट पर सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान एक दोस्त का पैर फिसल गया. युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई.

Youth dies due to selfie
सेल्फी के चक्कर में युवक की मौत

By

Published : Oct 16, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 4:54 PM IST

दमोह।सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि रानी दुर्गावती अभ्यारण (Rani Durgavati Sanctuary) के नजारा व्यू प्वाइंट (Nazara View Point) से एक जबलपुर निवासी युवक सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिर गया. जिससे युवक की मौत (Youth Dies Due to Selfie) हो गई. जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे तीन दोस्त जबलपुर से रानी दुर्गावती अभ्यारण घूमने आए थे. करीब 8 बजे तीनो युवक बाउंड्री पर सेल्फी ले रहे थे. तीन दोस्तों में से एक दोस्त स्नेहिल द्विवेदी (25) का पैर फिसल गया. जिसके कारण युवक खाई में जा गिरा.

हादसे होने के बाद भी खाई के मुहाने पर खड़े होकर फोटो ले रहे लोग

दोस्तों ने परिजनों को दी सूचना

मृतक स्नेहिल के दोस्त हर्ष कुकरेजा ने बताया कि हम लोग नजारा व्यू प्वाइंट पर सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान स्नेहिल ने पानी की बोतल के साथ सेल्फी लेनी चाही. लेकिन उसका पैर फिसल गया. दोस्त के अचानक खाई में गिरने से हम सब भयभीत हो गए और उसे तलाशने की कोशिश करने लगे. बहुत ढूंढने के बाद दोस्त नहीं मिला तो हम लोग वापस जबलपुर आ गए. जबलपुर में स्नेहिल के घर में उसके गिरने की सूचना दी.

सेल्फी जानलेवा है! सिर्फ एक फोटो के लिए जान जोखिम में डाल रहे सैलानी, उफनते भेड़ाघाट में खिंचवा रहे तस्वीर

खाई गहरी होने की वजह से नहीं निकला शरीर

हर्ष ने बताया कि परिजनों को सूचना मिलते ही दोस्त और परिवारजन दौबारा मौके पर पहुंचे और स्नेहिल को ढूंढने का प्रयास किया. काफी देर तक तलाश करने के बाद जब स्नेहिल नहीं मिला तो वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस का कहना है कि युवक का शरीर दूर से दिखाई दे रही है, लेकिन खाई गहरी होने की वजह से उसे निकालने में समस्या आ रही है. रेस्क्यू टीम की मदद से स्नेहिल को बाहर निकला जाएगा.

Last Updated : Oct 16, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details