मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: ट्रॉला की चपेट में आने से युवक की मौत - थाना प्रभारी इंद्रा सिंह

दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर एक ट्रॉला की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

young-man-died-after-being-hit-by-trola-at-damoh-jabalpur-state-highway
ट्रॉला की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : May 30, 2021, 8:53 PM IST

दमोह।दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबलपुर से एक ट्रॉला आर्मी की तोप का परिवहन कर सागर की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रॉला अस्पताल गेट के सामने से निकला, वैसे ही युवक ट्रॉला के पिछले पहिये की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

छिंदवाड़ा: दो अलग-अलग स्थानों पर अनियंत्रित होकर पलटे दो वाहन

परिवार के सुपुर्द किया शव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान युवक अचानक ट्रॉला की चपेट में आ गया. दूर खड़े लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी इंद्रा सिंह पुलिस स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंची. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया हैं. मृतक की पहचान तेजगढ़ निवासी घनश्याम रैकवार के रूप में हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details