मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेटर में कराया जा रहा योग, भर्ती किए गए लोगों को मनोबल बढ़ाने की पहल - pathariya

पथरिया में क्वारंटाइन किए गए लोगों का शिक्षकों द्वारा मनोबल बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए योग, सत्संग, भजन गायन भी किया जा रहा है.

pathariya
पथरिया

By

Published : May 8, 2020, 5:06 PM IST

Updated : May 9, 2020, 7:18 AM IST

दमोह। पथरिया स्थित क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती किए गए लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए शहर के समाजसेवी भी आगे आए हैं. इस क्रम में शिक्षकों के नेतृत्व में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें योग, सत्संग, मास्क वितरण, आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण, भजन , मनोरंजक गीत प्रस्तुति शामिल हैं. इसके अलावा क्वारंटाइन किए गए बच्चों को शैक्षिक नवाचार भी किए जा रहे हैं.

क्वारंटाइन सेटर में कराया जा रहा योग

शुक्रवार को पंडित मयूरेश बिदौलया ने सत्संग के माध्यम से लोगों को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया, जबकि योग प्रशिक्षक संदीप जैन ने योग अभ्यास कराया गया. बृजेश तिवारी द्वारा शैक्षिक नवाचार और अनिल सोनी द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई. साथ ही सभी को मास्क वितरण और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए त्रिकूट आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम में पूर्व बीआरसी अवधेश बड़गैयां, आलोक दुबे भी सहयोगी रहे. शिक्षकों का कहना है कि, हमारा उद्देश्य यह है कि, जितने लोग क्वारंटाइन हो रहे हैं, उनका हौसला कम न हो. सभी सकरात्मक सोच के साथ 14 दिन अच्छे से क्वारंटाइन हाउस में रहें. तरह की पहल में अधिकारी वर्ग भी पूरी तरह से सहयोग कर रहा है.

पथरिया में तीन स्थानों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इस सेंटर्स पर बाहर से आए करीब 50 लोग क्वारंटाइन हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग इन लोगों का मनोबल बढ़ा रहा है और मनौवैज्ञानिक रूप से भी मजबूत कर रहा है.

Last Updated : May 9, 2020, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details