दमोह। पथरिया स्थित क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती किए गए लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए शहर के समाजसेवी भी आगे आए हैं. इस क्रम में शिक्षकों के नेतृत्व में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें योग, सत्संग, मास्क वितरण, आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण, भजन , मनोरंजक गीत प्रस्तुति शामिल हैं. इसके अलावा क्वारंटाइन किए गए बच्चों को शैक्षिक नवाचार भी किए जा रहे हैं.
शुक्रवार को पंडित मयूरेश बिदौलया ने सत्संग के माध्यम से लोगों को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया, जबकि योग प्रशिक्षक संदीप जैन ने योग अभ्यास कराया गया. बृजेश तिवारी द्वारा शैक्षिक नवाचार और अनिल सोनी द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई. साथ ही सभी को मास्क वितरण और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए त्रिकूट आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया.