मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएचओ की पहल पर कोविड सेंटर में कराया जा रहा योग, स्वस्थ हो रहे मरीज - दमोह कोविड सेंटर

दमोह के कोविड सेंटर में मेडिकल उपचार के साथ प्रतिदिन योगा क्लास दी जा रही हैं, जिससे मरीजों का जल्द स्वस्थ हो रहे हैं. यहां पदस्थ सीएचओ नेहा सोनी और रिजवाना अंसारी प्रतिदिन मरीजों की देखभाल के साथ योग भी करा रही हैं.

yoga in damoh covid center
कोविड सेंटर पर योगा

By

Published : May 27, 2021, 7:17 PM IST

दमोह। तहसील मुख्यालय के कोविड सेंटर में मेडिकल उपचार के साथ प्रतिदिन योगा क्लास में योग क्रियाएं कराकर कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य किया जा रहा है. यहां पदस्थ सीएचओ नेहा सोनी और रिजवाना अंसारी प्रतिदिन मरीजों की देखभाल के साथ योग भी करा रही हैं.

कोविड सेंटर में कराया जा रहा योग
उपचार, योग, देखभाल सहित कोविड सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं से मरीज जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं. अब तक 65 से 70 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में छह मरीज कोविड सेंटर में इलाजरत हैं. गुरुवार को सुहागरानी राजपूत (65) निवासी रामसलैया ग्राम सिग्रामपुर कोरोना पॉजिटिव होने पर गंभीर हालत में कोविड केयर सेंटर एडमिट हुईं थीं. 15 दिन कोविड सेंटर में सही इलाज और योग से पूर्णता स्वास्थ्य होकर घर जा चुकी हैं.

कोरोना संक्रमण को लेकर छिंदवाड़ा जेल प्रशासन सतर्क, कर रहा सुरक्षात्मक उपाय

सुहागरानी का कहना है कि कोविड सेंटर में डॉ. सौरभ सोनी और उनके सीएचओ स्टाफ ने नियमित देखभाल और अन्य दैनिक क्रियाओं सहित योगअभ्यास कराया. ऐसा करने से शीघ्र ही आराम लगा है. उन्होंने कहा कि वह डॉ. सौरभ सोनी और सीएचओ नेहा सोनी, रिजवाना अंसारी सहित अन्य कोविड सेंटर के कर्मचारियों का साधुवाद करना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details