मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर से दमोह पहुंचे मजदूरों को भेजा गया घर, प्रशासन ने की बसों की व्यवस्था - damoh news

श्योपुर जिले से बसों के जरिए दमोह पहुंचे मजदूरों को जिला प्रशासन ने उनके गृह जिले भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की.

workers-reaced-damoh-from-sheopur-sent-to-their-home-district
प्रशासन ने मजदूरों को भेजा घर

By

Published : May 2, 2020, 4:21 PM IST

दमोह। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश के बाद मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की मदद से की जा रहा है. इसी कड़ी में श्योपुर जिले से मजदूरों को लाकर दमोह छोड़ दिया गया. जबकि इन मजदूरों को दमोह के अलावा दूसरे जिलों में भी जाना था. ऐसे हालात में दमोह जिला प्रशासन ने बसों की व्यवस्था करके उन मजदूरों को उनके जिलों तक भेजने की व्यवस्था की है.

प्रशासन ने मजदूरों को भेजा घर

राजस्थान से श्योपुर जिले पहुंचे करीब 415 मजदूरों को बसों के जरिए से दमोह लाकर छोड़ दिया गया. जब जिला प्रशासन ने बस संचालकों से बात की तो पता चला कि उनको इन सभी मजदूरों के लिए यहां तक ही छोड़ने की अनुमति मिली है. इन मजदूरों में डिंडौरी, मंडला, शहडोल, कटनी सहित दूसरे जिलों के मजदूर शामिल हैं.

जिला मुख्यालय पहुंचे इन सभी मजदूरों के लिए यहां पहले भोजन की व्यवस्था की गई. तहसीलदार बबीता राठौर ने बताया कि अभी तक जिले से करीब 450 मजदूरों को उनके जिलों में भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details