मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Apr 24, 2020, 10:42 PM IST

ETV Bharat / state

लॉकडाउन बना मुसीबत, राशन नहीं मिलने से महिलाओं का हल्ला बोल

दमोह में महिलाओं का कहना है कि राशन की जरूरत पड़ी तो वो आवेदन की पर्ची लेकर राशन की दुकान पर पहुंचे लेकिन उन्हें वहां राशन नहीं मिला,उन्हें वहां से भगा दिया गया.

women at sdm office
एसडीएम कार्यालय में महिलाएं

दमोह। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फ्री राशन देने की सुविधा उपलब्ध कराने के बावजूद, कई लोग राशन कार्ड नहीं होने के चलते राशन नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे मे शुक्रवार सुबह एसडीएम कार्यालय में दर्जनों महिलाओं ने अपना डेरा डाल लिया. एसडीएम राकेश मरकाम के सामने महिलाएं इस समस्या का हल ढूंढने के लिए जमा हो गई.

महिलाओं का हल्ला बोल

महिलाओं का कहना है कि उनको राशन कार्ड के लिए आवेदन किए हुए 2 साल बीत गए. लेकिन अब तक उनका राशन कार्ड नहीं बना है. इस बात की पुष्टि करने के लिए महिलाओं ने राशन कार्ड के लिए किए गए आवेदन की पर्ची भी दिखाई. महिलाओं का कहना है कि आज जब उनको राशन की जरूरत पड़ी तो वो आवेदन की पर्ची लेकर राशन की दुकान पर पहुंचे. लेकिन उन्हें वहां राशन नहीं मिला,उन्हें वहां से भगा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details