दमोह। ग्रामीण अंचलों में अधिकांश लोग खेती पर निर्भर हैं और बारिश नहीं होने से धान की फसलें सूख रही हैं. इसलिए गांव-गांव अखंड कीर्तन और महिलाएं खेर माता मंदिर में माता को गोबर से थोपकर और मिदरिया को मूसर में बांधकर टोटका (Totka) कर रही हैं. दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक की अमदर ग्राम पंचायत के ग्रामीण अंचल बनिया गांव में तो महिलाओं ने हद ही कर दी. महिलाओं ने गांव की नाबालिग लड़कियों को पूरा नग्न कर (Nude Parade for Rain) उन्हें मूसल में बांधकर पूरे गांव में घुमाया. उनका कहना है कि ऐसा करने पर बारिश हो जाती है.
महिलाओं ने बताया कि हम लोगों ने खेर माता मंदिर (Kher Mata Mandir) में माता रानी को गाय के गोबर से थोप दिया है, ऐसा हम लोगों का मानना है कि नाबालिग लड़कियों को नग्न कर (Girls Nude Parade) उन्हें मूसल में बांधकर गांव की गलियों से घुमाते हुए खेर माता मंदिर में माता रानी के पास तक ले जाएंगे, इसके बाद गांव के प्रत्येक घर से राशन मांगेंगे, जिसमें आटा, चावल, दाल और नमक रहेगा और माता रानी के मंदिर में जाकर गांव की सभी महिलाएं और पुरुष गक्कड़ बनाकर पूजन के बाद भोजन करेंगे.