मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लू लगने से 60 साल की बुजुर्ग महिला की अस्पताल लाते समय मौत - दमोह

वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला को मृत हालत में दमोह लाया गया था. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा. लेकिन तेज तपन के कारण महिला की मौत हो जाना गंभीर मामला कहा जा सकता है.

लू लगने से महिला की मौत

By

Published : Jun 6, 2019, 8:46 PM IST

दमोह। प्रदेशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिले के बनवार में एक बुजुर्ग महिला की लू लगने से मौत हो गई है. पुलिस और परिजन वृद्धा की मौत का कारण लू लगना बता रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उसे मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविक कारण का पता चल पाएगा.

जानकारी के अनुसार बनवार चौकी अंतर्गत हरदुआ मानगढ़ निवासी महिला कुसुम रानी पटवा को लू लगने के बाद 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि वृद्धा किसी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गई थी.

लू लगने से महिला की मौत

108 की मदद से महिला को जिला अस्पताल लाया गया. वहीं डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के परिजनों ने बताया कि महिला किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गई हुई थी. वहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब थी. तेज बुखार के बाद उसे दमोह लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जहां परिजन एवं पुलिस महिला की मौत को लू लगना बता रहे हैं. वही अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला का इलाज नहीं हो सका. जब महिला दमोह आई थी तब उसकी मौत हो चुकी थी. ऐसे हालात में महिला की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किए गए पीएम रिपोर्ट के बाद महिला की मौत का वास्तविक कारण सामने आ सकेगा. लेकिन परिजनों की मानें तो तेज धूप के चलते रिश्तेदारी में गई महिला को लू लग गई थी. जिस कारण से उसकी मौत हुई है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज तपन के कारण दमोह के लोग किस तरह से परेशान हैं. तेज तापमान के कारण ही लू लगने के कारण महिला की मौत हो जाना दमोह के लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. ऐसे में आवश्यकता है कि लू से बचने के उपाय किए जाएं. जिससे इस तरह की समस्या का सामना किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details