दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत एक महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, यह महिला घर के बाहरी कमरे में सो रही थी. वहीं सुबह उसकी लाश उसके ही बिस्तर पर पड़ी हुई मिली. उसके चेहरे पर पॉलिथीन बंधी होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा.
कोतवाली थाना अंतर्गत खजरी मोहल्ला में रहने वाली नानी बाई पटेल अपने घर के बाहरी कमरे में सोती थी. बाहरी कमरे में सोने के दौरान जब परिजन उठे तो काफी देर तक बुजुर्ग महिला घर के अंदर नहीं पहुंची, तो लोगों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया. लेकिन चेहरे पर पॉलिथीन बंधी होने तथा शरीर में कोई हरकत नहीं होने के कारण पुलिस को मामले की सूचना दी गई.