मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमरे में अकेली सो रही महिला के मुंह पर पॉलिथीन बांधकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Damoh News

दमोह के कोतवाली थाना के खजरी मोहल्ला में रहने वाली महिला की रात में सोते हुए मुंह पर पॉलिथीन बांधकर हत्या कर दी गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

damoh
damoh

By

Published : Jul 13, 2020, 5:48 PM IST

दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत एक महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, यह महिला घर के बाहरी कमरे में सो रही थी. वहीं सुबह उसकी लाश उसके ही बिस्तर पर पड़ी हुई मिली. उसके चेहरे पर पॉलिथीन बंधी होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा.

कोतवाली थाना अंतर्गत खजरी मोहल्ला में रहने वाली नानी बाई पटेल अपने घर के बाहरी कमरे में सोती थी. बाहरी कमरे में सोने के दौरान जब परिजन उठे तो काफी देर तक बुजुर्ग महिला घर के अंदर नहीं पहुंची, तो लोगों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया. लेकिन चेहरे पर पॉलिथीन बंधी होने तथा शरीर में कोई हरकत नहीं होने के कारण पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया. साथ ही मामले की छानबीन शुरू की गई है. प्रथम दृष्टया यही नजर आ रहा है कि महिला की हत्या की गई है. लेकिन किस कारण से यह हत्या हुई है. इस मामले का खुलासा जांच के बाद ही होगा. कोतवाली थाना टीआई ने घटना की जानकारी देते हुए शीघ्र ही मामले का खुलासा करने की बात कही.

कोतवाली थाना अंतर्गत हुई इस हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. साथ ही इस महिला की हत्या के पीछे कारणों की छानबीन में पुलिस जुट गई है. लेकिन घर में घुसकर महिला के चेहरे पर पॉलीथिन बांधकर उसे मौत के घाट उतार देने के मामले ने लोगों को सकते में डाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details