दमोह।जिले की जबेरा तहसील में हरदुआ सुम्मेर गांव में शनिवार को एक महिला के गंभीर रुप से जलने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां महिला की स्थिति गम्भीर होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है.
दमोह में खाना बनाते समय जली महिला, गंभीर हालात में जबलपुर रेफर - Woman burnt by fire in Summer
दमोह जिले के जबेरा तहसील के हरदुआ सुम्मेर गांव में एक महिला खाना बनाते हुए आग की चपेट में आने से गंभीर रुप से जल गई, जिसे क्षेत्र में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है.
मिली जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह हरदुआ सुम्मेर निवासी राधा बाई के अपने घर में खाना बनाते समय अचानक आग की चपेट में आ गई. आग लगते ही राधा बाई की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग उसे बचाने पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और राधा करीब 80 प्रतिशत जल चुकी थी. इसके बाद परिवार के लोगों ने हंड्रेड डायल व जबेरा पुलिस को इसकी सूचना दी.
महिला को स्थानीय वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया, जहां डॉ एसएस मौर्य द्वारा प्राथमिक उपचार के महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल जबलपुर रेफर किया गया. वहीं पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार महिला गर्भवती थी.