दमोह।आदिवासी परिवार का अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर महिला को आग से जलाने का मामला सामने आया है. रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर वन परिक्षेत्र बीट के हरदूटोला गांव के पास आदिवासी परिवार द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची. इस दौरान महिला और विभाग के बीच विवाद हो गया. इस बीच महिला आग से जल गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम घबरा गई.
दमोह: आरोपों के घेरे में वन विभाग की टीम, महिला ने आग से जलाने का लगाया आरोप - SDOP KB Upadhyay
दमोह जिले में आदिवासी परिवार का अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम आरोपों के घेरे में है, क्योंकि एक महिला ने विभाग पर आग से जलाने का आरोप लगाया है.
महिला के शरीर पर लगी आग
पीड़ित महिला लली बाई ने वन विभाग की टीम सहित करीब 12 लोगों पर आग से जला देने का आरोप लगाया है. वहीं घटनाक्रम को लेकर एसडीओपी केबी उपाध्याय ने बताया कि जानकारी मिली थी कि रजपुरा थाना क्षेत्र इलाके में शासन के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान विवाद हुआ. देखते ही देखते महिला के शरीर पर आग लग गई. फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच बारीकी से की जा रही है.