मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: आरोपों के घेरे में वन विभाग की टीम, महिला ने आग से जलाने का लगाया आरोप - SDOP KB Upadhyay

दमोह जिले में आदिवासी परिवार का अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम आरोपों के घेरे में है, क्योंकि एक महिला ने विभाग पर आग से जलाने का आरोप लगाया है.

Woman body caught fire
महिला के शरीर पर लगी आग

By

Published : Dec 5, 2020, 4:08 PM IST

दमोह।आदिवासी परिवार का अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर महिला को आग से जलाने का मामला सामने आया है. रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर वन परिक्षेत्र बीट के हरदूटोला गांव के पास आदिवासी परिवार द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची. इस दौरान महिला और विभाग के बीच विवाद हो गया. इस बीच महिला आग से जल गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम घबरा गई.

महिला ने आग से जलाने का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार, लली आदिवासी को जली हुई हालात में हटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां घटनाक्रम की जानकारी लगते ही सिविल अस्पताल पहुंची एसडीओपी प्रिया सिंधी और एसडीओपी केबी उपाध्याय ने आनन-फानन में महिला का इलाज करवाया. हालांकि, महिला की स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पीड़ित महिला लली बाई ने वन विभाग की टीम सहित करीब 12 लोगों पर आग से जला देने का आरोप लगाया है. वहीं घटनाक्रम को लेकर एसडीओपी केबी उपाध्याय ने बताया कि जानकारी मिली थी कि रजपुरा थाना क्षेत्र इलाके में शासन के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान विवाद हुआ. देखते ही देखते महिला के शरीर पर आग लग गई. फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच बारीकी से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details