दमोह। जबेरा थाना क्षेत्र में पति की मौत के बाद एक पत्नी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला सिंग्रामपुर चौकी के कंजई मानगढ़ का है. यहां रहने वाले राय परिवार में ये घटना हुई है. परिवार में तीन दिन पहले अज्ञात कारणों से मिथुन राय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसकी पत्नी ने खुद को आग के हवाले कर दिया.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी एसएस करपेटी ने बताया, यह घटना आश्चर्यचकित करने वाली है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया पीड़िता ने खुद को आग लगाई है. घटना सुबह 5 बजे की बाताई गई है. पति के दाहसंस्कार के बाद घर में नजदीकी रिश्तेदार भी रुके हुए थे.