दमोह।केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारत में कोयला एक निश्चित समय के लिए है. बांध से बिजली बनाई जा रही है. लेकिन आज हमारे सामने नए बांध बनाने की भी चुनौती है. ऐसे में विकल्प क्या बचता हैं. केवल सौर ऊर्जा. सौर ऊर्जा के लिए 30 परसेंट केंद्र सरकार सब्सिडी देती है, 30 परसेंट राज्य सरकार सब्सिडी देती है. बाकी 30 परसेंट बैंक से फाइनेंस हो जाता है. उन्होंने कहा कि पवन ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, सोलर ऊर्जा का ही भविष्य है.
क्यों नहीं आए प्रभारी मंत्री :कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित थे. लेकिन जिला प्रशासन ने उनके आगमन का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया. माना जा रहा है कि वह प्रहलाद पटेल से नाराज चल रहे हैं, दरअसल पिछले दिनों जब पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आए तो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सागर पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने गोविंद राजपूत के भतीजे को जिला पंचायत का चुनाव हराने वाले सर्वजीत सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी थी. इसके बाद ये फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चला. बताया जाता है कि गोविंद सिंह राजपूत अपने भाई को सागर जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं, इसमें प्रहलाद पटेल रोड़ा बने हुए हैं. इस कार्यक्रम में न आने के पीछे भी यही वजह मानी जा रही है, हालांकि प्रहलाद पटेल कार्यक्रम में काफी देर तक प्रभारी मंत्री का इंतजार करते रहे. लेकिन जब वह नहीं आए तो उन्होंने कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दी.