मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tussle Between Ministers : कार्यक्रम में क्यों नहीं आए गोविंद सिंह राजपूत, प्रहलाद पटेल करते रहे इंतजार, क्या है नाराजगी की वजह - प्रहलाद पटेल करते रहे इंतजार

'उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य' के तहत दमोह के मानस भवन में आयोजित बिजली महोत्सव में केंद्रीय जल शक्ति एवं राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सरकारें काम कर रही हैं. विद्युत ऊर्जा, पवन ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, सोलर ऊर्जा इन सबका भविष्य है. वहीं, कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नहीं आए. मंत्री प्रहलाद पटेल उनका इंतजार ही करते रहे. बता दें कि सागर जिला पंचायत चुनाव को लेकर दोनों के बीच महाभारत छिड़ा हुआ है. (Why Govind Singh Rajput not come) (Prahlad Patel kept waiting) (Displeasure Govind Rajput on Prahlad patel)

Displeasure Govind Rajput on Prahlad patel
कार्यक्रम में क्यों नहीं आए गोविंद सिंह राजपूत

By

Published : Jul 26, 2022, 7:02 PM IST

दमोह।केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारत में कोयला एक निश्चित समय के लिए है. बांध से बिजली बनाई जा रही है. लेकिन आज हमारे सामने नए बांध बनाने की भी चुनौती है. ऐसे में विकल्प क्या बचता हैं. केवल सौर ऊर्जा. सौर ऊर्जा के लिए 30 परसेंट केंद्र सरकार सब्सिडी देती है, 30 परसेंट राज्य सरकार सब्सिडी देती है. बाकी 30 परसेंट बैंक से फाइनेंस हो जाता है. उन्होंने कहा कि पवन ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, सोलर ऊर्जा का ही भविष्य है.

कार्यक्रम में क्यों नहीं आए गोविंद सिंह राजपूत

क्यों नहीं आए प्रभारी मंत्री :कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित थे. लेकिन जिला प्रशासन ने उनके आगमन का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया. माना जा रहा है कि वह प्रहलाद पटेल से नाराज चल रहे हैं, दरअसल पिछले दिनों जब पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आए तो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सागर पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने गोविंद राजपूत के भतीजे को जिला पंचायत का चुनाव हराने वाले सर्वजीत सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी थी. इसके बाद ये फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चला. बताया जाता है कि गोविंद सिंह राजपूत अपने भाई को सागर जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं, इसमें प्रहलाद पटेल रोड़ा बने हुए हैं. इस कार्यक्रम में न आने के पीछे भी यही वजह मानी जा रही है, हालांकि प्रहलाद पटेल कार्यक्रम में काफी देर तक प्रभारी मंत्री का इंतजार करते रहे. लेकिन जब वह नहीं आए तो उन्होंने कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दी.

Sagar MP District Panchayat : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने के दावे पर BJP में ही विरोध

प्रहलाद पटेल ने संस्मरण सुनाया :मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भारत में कोयला एक निश्चित समय के लिए है. पानी की जो परिस्थितियां हैं, उसमें बांध में बिजली बना पाएंगे. यदि बांध में सिल्ट जमेगी या बारिश कम होगी तो भी विद्युत उत्पादन में फर्क पड़ेगा. इसकी जो चुनौतियां हैं, वह तो आपके हाथ में नहीं हैं. पटेल ने अपना एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि कॉलेज से निकलने के बाद जब वह विरोध की राजनीति करते थे, तब एक गांव में पहुंचे तो पता चला कि वहां का ट्रांसफार्मर जल गया है. ग्रामीणों ने बताया कि 15 किसान ऐसे थे, जिन्होंने बिना कनेक्शन लिए उसमें सीधी लाइन फंसाकर कनेक्शन ले लिया. इससे ओवरलोड होने पर ट्रांसफार्मर जल गया है. तब मैंने कहा कि आपकी यह फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी. इसके बाद ग्रामीणों ने पूरा पैसा बिजली विभाग के पास जमा कराया. बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुझसे कहा कि साहब आपकी अनुमति हो तो हम नया ट्रांसफार्मर रख दें. क्योंकि ग्रामीणों ने पूरा बिल जमा कर दिया है. यह जवाबदारी की बात है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि आप विरोध करके भी अच्छा काम कर सकते हैं, बशर्ते आप सिद्धांत पर आधारित राजनीति करें.

(Why Govind Singh Rajput not come) (Prahlad Patel kept waiting) (Displeasure Govind Rajput on Prahlad patel)

ABOUT THE AUTHOR

...view details