दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल इन दिनों वन यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने रास्ते में पन्नी के कचरे को बीन कर उसे आग के हवाले किया. ग्राम स्वराज पदयात्रा के दौरान एक मैदान में उनको बड़ी मात्रा में पन्नी का कचरा पड़ा हुआ दिखाई दिया. तो स्वयं मंत्री इस कचरे को समेटने में लग गए. जिसके बाद सब लोगों ने उनका साथ दिया और ये कारवां बढ़ गया.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पद यात्राएं कर रहे हैं. मंत्री प्रहलाद पटेल अपने पूर्व में लिए संकल्प के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ग्राम स्वराज पदयात्रा निकालते हैं. इस बार भी इसी पदयात्रा के दौरान उन्होंने बांसा तारखेड़ा गांव से दमोह तक 11 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली. ये पदयात्रा कई गांवों से होती हुई दमोह पहुंची.