दमोह।पूरे बुंदेलखंड में जलसंकट एक गंभीर समस्या है. जिससे अंचल का दमोह जिला भी अछूता नहीं है. जिले के ग्रामीण अंचलों में पानी की परेशानी से लोगों का हाल बेहाल है. जून के माह में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. जिले के अधिकतर गांव के लोग पानी के लिए कुओं पर ही निर्भर रहते हैं. लेकिन जैसे ही कुएं में पानी कम होता है उनकी परेशानियां बढ़ जाती हैं. हर साल की तरह इस बार भी जिले के कई गांवों में जलसंकट गहराया हुआ है.
दमोह जिले में गहराया जलसंकट, पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
दमोह जिले का अधिकांश ग्रामीण अंचल इन दिनों जलसंकट से जूझ रहा है. कई गांवों में लोगों को पानी लेने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. जिससे यहां के लोगों ने सरकार से जल संकट दूर करने के लिए उचित व्यवस्थाएं किए जाने की मांग की है.
आलम यह है कि ग्रामीण कई किलोमीटर की दूरी तय कर पानी लाने को मजबूर हैं. नल जल योजना भी यहां अब तक सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाई है. जिले के भूरी गांव में पानी की समस्या बढ़ने के बाद सरपंच के सहयोग से ग्रामीणों ने कुएं में पानी की मोटर लगाकर गांव के लोगों को पानी देने का काम शुरू किया है.
ग्रामीणों का कहना है कि यह सुविधा भी उनके लिए पर्याप्त नहीं है. बिजली न रहने पर मोटर बंद रहती है और पानी की परेशानी फिर खड़ी हो जाती है. जबकि मोटर से कुछ घरों तक ही पानी पहुंच पाता है. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है गांव में पानी की परेशानी दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि उन्हें जल समस्या से निजात मिल सके.