दमोह/हरदा/ होशंगाबाद: दमोह संसदीय सीट पर 6 मई यानि कल मतदान होना है. जिसके चलते 1 दिन पूर्व दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया. वहीं सामग्री लेने के बाद मतदान दल के लोग सामग्री सहित सुरक्षा व्यवस्था के साथ बस में सवार होकर मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए.
पथरिया विधानसभा क्षेत्र में 293 मतदान केंद्र, दमोह विधानसभा क्षेत्र में 289 मतदान केंद्र, जबेरा विधानसभा क्षेत्र में 301 मतदान केंद्र और हटा विधानसभा क्षेत्र में 306 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया. इसके अलावा दमोह संसदीय सीट के लिए सागर जिले की 3 विधानसभाओं देवरी के 254 मतदान केंद्र, रहली के 290 मतदान केंद्र, बंडा के 291 मतदान केंद्रों के लिए सागर से सामग्री का वितरण किया गया. वहीं छतरपुर जिले की एक विधानसभा सीट बड़ा मलहरा के लिए 271 मतदान केंद्रों हेतु सामग्री का वितरण किया गया. कुल मिलाकर दमोह संसदीय सीट के 2295 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया.