मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल होने वाली वोटिंग की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना - loksabha election 2019

कल होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गयी है. तीनों जिलों से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गयी है.

रवाना हुआ मतदान दल

By

Published : May 5, 2019, 2:46 PM IST

दमोह/हरदा/ होशंगाबाद: दमोह संसदीय सीट पर 6 मई यानि कल मतदान होना है. जिसके चलते 1 दिन पूर्व दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया. वहीं सामग्री लेने के बाद मतदान दल के लोग सामग्री सहित सुरक्षा व्यवस्था के साथ बस में सवार होकर मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए.

रवाना हुआ मतदान दल

पथरिया विधानसभा क्षेत्र में 293 मतदान केंद्र, दमोह विधानसभा क्षेत्र में 289 मतदान केंद्र, जबेरा विधानसभा क्षेत्र में 301 मतदान केंद्र और हटा विधानसभा क्षेत्र में 306 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया. इसके अलावा दमोह संसदीय सीट के लिए सागर जिले की 3 विधानसभाओं देवरी के 254 मतदान केंद्र, रहली के 290 मतदान केंद्र, बंडा के 291 मतदान केंद्रों के लिए सागर से सामग्री का वितरण किया गया. वहीं छतरपुर जिले की एक विधानसभा सीट बड़ा मलहरा के लिए 271 मतदान केंद्रों हेतु सामग्री का वितरण किया गया. कुल मिलाकर दमोह संसदीय सीट के 2295 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया.

हरदा में रवाना हुआ मतदान दल
हरदा जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं. जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 515 मतदान केंद्रों पर करीब 3,91,559 मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा. वहीं तेज गर्मी की वजह से प्रशासन ने हर केंद्र पर अलग से एक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है जो पानी की व्यवस्था देखगा.

होशंगाबाद में भी रवाना हुआ मतदान दल
होशंगाबाद जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां ईवीएम सहित सभी सामग्री लेकर रवाना कर दी गई हैं.
जिले में 17,03,756 मतदाता है. 2250 मतदान केंद्रो पर मतदान करेंगे. वही होशंगाबाद जिले मे कुल 80 मतदान केंद्र बनाये गए है. जहा पर केवल महिला की मतदान करायेगी साथ ही 4 ऐसे दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गए हैं जो पूरी तरह से दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details