मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने विधायक रामबाई पर लगाए आरोप, कहा- सरकार बनने के बाद एक बार भी गांव नहीं आईं विधायक

दमोह का पिपरिया गांव इतना पिछड़ा हुआ है कि वहां पीने के पानी के लिए हैंडपंप उपलब्ध नहीं है, जिसकी शिकायत गांव वाले कई बार कर चुके हैं लेकिन आज तक हालात जस के तस बने हुए हैं.

By

Published : Mar 17, 2020, 6:29 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 7:52 AM IST

The villagers said that the promises of the MLA turned out to be false
ग्रामीणों ने कहा झूठे निकले विधायक के वादे

दमोह। पथरिया क्षेत्र के पिपरिया गांव के लोगों का गुस्सा अपनी ही विधायक रामबाई पर है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव हो गए, सरकार भी बन गई, लेकिन जब से अभी तक विधायक एक बार भी हमारे गांव नहीं आई हैं. इसके साथ ही जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं.

पिपरिया गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि विधायक रामबाई ने चुनाव के बाद एक भी बार हमारे गांव की ओर ध्यान नहीं दिया है. किसी भी प्रकार का अभी तक विकास कार्य गांव में नहीं हुआ है. गांव में सड़क न होने से बारिश में आवागमन पूरी तरह से बंद रहता है. जिससे ग्रामीणों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीणों ने कहा झूठे निकले विधायक के वादे

ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 साल पहले स्कूल में नल लगाने को राशि स्वीकृत हुई थी मशीन भी आई, लेकिन नल नहीं लगाया गया. बच्चे अपने घर से पानी लेकर आते हैं और अगर पानी न ला पाएं तो प्यासे ही पढ़ते हैं. ग्रामीणों ने विधायक रामबाई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक केवल चुनाव के समय पर आती हैं वो भी वोट मांगने, उसके बाद जितनी बातें वो गांव के हित के लिए करती हैं उन पर आज तक कोई काम नहीं होता है.

गांव की ही महिला जानकी रानी ने बताया कि न विधायक आती हैं न सरपंच सचिव, बस चुनाव के समय वोट के लिए आते हैं. गांव में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है, न ही सड़क बन रही. गांव के पास पुल नहीं बन रहा, जिसके कारण लकड़ी के पुल से लोग नाला पार करते हैं.

Last Updated : Mar 17, 2020, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details