दमोह।जिले के पथरिया से करीब 10 किलोमीटर दूर चिरौला गांव में लंबे समय से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर शराब दुकान चलाई जा रही है, जिसके विरोध में गुरुवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पथरिया तहसीलदार आलोक जैन और एसडीएम अदिति यादव को ज्ञापन सौंपा है.
सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर सालों से चलाई जा रही शराब की दुकान, ग्रामीणों ने जताया विरोध - Illegal encroachment on government drain in Damoh
दमोह के पथरिया में सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण कर शराब की दुकान संचालित की जा रही है, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
ज्ञापन में अवैध रूप से अतिक्रमण कर नाली के ऊपर संचालित शराब दुकान बंद कराने साथ ही नए बन रहे अहाते का निर्माण कार्य रुकवाने जैसी बातें रखी गयी हैं. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई शराब की दुकान को हटाने के लिये ग्रामीणों ने प्रशासन के दरवाजे पर अपनी गुहार लगाई है.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शराब दुकान जहां संचालित की जा रही है, उसी गली में मंदिर और स्कूल हैं, जिससे वहां महिलाओं को आने जाने में डर लगता है कि कोई शराबी गाली-गलौच न करने लगे. साथ ही उक्त दुकान को सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया है, जिसको तुरंत अतिक्रमण मुक्त कराकर शराब दुकान वहां से हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से गांव में अवैध शराब बिक रही है, उससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है और गांव की छवि भी धूमिल हो रही है.