दमोह। हाथरस की वारदात के बाद जहां पूरे देश मे बवाल मचा हुआ है, वहीं उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी मासूमों पर जुल्म की कहानी बयां कर रहा है. ताजा मामला दमोह से सामने आया है. जहां दो लड़कों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर बीते दस दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे.
दमोह में दरिंदगी ! नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया अपलोड - दमोह
दमोह के में दरिंदगी का मामला सामने आया है, यहां एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसका वीडियो बनाया गया, यही नहीं आरोपियों ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
दरअसल बीते 22 सितंबर को पीड़ित मासूम बाजार जा रही थी. तभी रास्ते में दो लड़के अरुण पटेल और वीरू प्रजापति ने उसे रोका और पकड़ कर एकांत में ले गए. जहां दोनों ने दुष्कर्म की वाददात को अंजाम दिया. इस दौरान लड़कों ने रेप का वीडियो भी बनाया और इसी वीडियो को लेकर वो पीड़िता को डरा धमका रहे थे. जिस वजह पीड़िता अपने परिजनों को इस बात की जानकारी देने से डर रही थी. जब आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, तो इलाके में हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी पीड़िता के परिवार को लग गई. जिसके बाद उन्होंने दस दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
डरा सहमा परिवार पुलिस की पनाह में आया औऱ नाबालिग ने अपने साथ हुई ख़ौफ़नाक वारदात को बताया. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपी अरुण पटेल और वीरू प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दमोह के एडिशनल एस पी शिवकुमार सिंह ने बताया है कि नाबालिग के साथ रेप की पुष्टि हुई है और 2 अक्टूबर की रात मामला कायम किया गया है. पुलिस आरोपियों द्वारा वीडियो बनाये जाने की पुष्टि भी कर रही है. इस मामले में गैंगरेप की धाराओं के अलावा पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,