मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: जागेश्वर नाथ की केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पूजा-अर्चना - kundalpur

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल ने बांदकपुर धाम पहुंचकर भगवान जागेश्वर नाथ का अभिषेक किया.

दमोह

By

Published : Jun 3, 2019, 11:12 AM IST

दमोह। मोदी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रहलाद पटेल सोमवार को पहली बार बांदकपुर धाम पहुंचकर भगवान जागेश्वर नाथ का अभिषेक किया. सबसे पहले प्रहलाद पटेल ने भगवान के दर्शन किए. मंदिर कमेटी के लोगों ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को भगवान भोलेनाथ की तस्वीर भेंट की और उनका स्वागत किया.

जागेश्वर मंदिर पहुंचे केन्द्रिय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

दमोह से लगातार दूसरी बार सांसद बने प्रहलाद पटेल को मोदी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय मिला है. आज सुबह-सुबह प्रहलाद पटेल दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र स्थल जागेश्वरनाथ धाम पहुंचे. मंदिर पर पहुंचकर प्रहलाद पटेल ने विधि विधान के साथ मंत्रोचार कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया.

प्रहलाद पटेल को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय मिला है. लिहाजा दमोह जिले के बांदकपुर के साथ कुंडलपुर और दूसरे तीर्थ और पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं उनके विकास का प्रहलाद पटेल को मौका मिला है. लोगों को केंद्रीय मंत्री से उम्मीद है कि वो अपने मंत्रालय के माध्यम से इन सभी क्षेत्रों के विकास में अपना अहम योगदान देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details