दमोह। जिले की पथरिया तहसील में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश में हुई मारपीट में घायल युवक के परिजन जब आरोपियों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने कहा 'पहले घायल को थाना लाओ फिर शिकायत दर्ज होगी'. परिजन घायल को अस्पताल से स्ट्रेचर पर ही थाने ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस की एक गाड़ी मिल गई. पुलिस ने मरीज की हालत देखकर उसे फिर से अस्पताल ले जाने को कह दिया. बिगड़ती हालत को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस बनी संवेदनहीन, कहा- पहले घायल को थाने लेकर आओ, फिर दर्ज होगी रिपोर्ट
दमोह जिले में पुलिस की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने अस्पताल पहुंचे परिजनों को पुलिस ने ये कह कर लौटा दिया कि पहले घायल को अस्पताल से लेकर आओ. हालांकि पीड़ित की हालत देखकर बाद में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई.
घायल को स्ट्रेचर पर ले जाते परिजन
इस तरह परिजन घायल को सड़क पर लेकर घूमते रहे. मामला लखरोनी गांव का है. जहां गांव के दो युवकों ने इमरत पटेल के साथ मारपीट की. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.