दमोह। सब्जियां उगाने वाले किसान इन दिनों बेहाल है. किसानों का कहना है कि ना तो बाजारों में सब्जियां ही बिक रही है और ना ही उनकी सब्जियां खरीदने के लिए कोई उनके खेतों तक आ रहा है. जिसके चलते किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. सब्जी किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
दमोह : लॉकडाउन के चलते नहीं बिक रही सब्जी, व्यापारी परेशान - damoh latest news
लॉकडाउन के चलते पूरा व्यापार जगत ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में सब्जी उगाने वाले किसानों की सब्जियां भी सूख रही है. लॉकडाउन के कारण सब्जियों की बिक्री नहीं हो पा रही है.
सब्जी व्यापारियों को हो रही परेशानी
जिले के ग्रामीण अंचलों के साथ कस्बाई इलाकों में सब्जी की पैदावार करने वाले किसानों का कहना है कि इस बार पैदावार अच्छी हुई है, लेकिन बिक्री नहीं होने के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस इलाके में विशेषकर टमाटर एवं ककड़ी की पैदावार होती है, लेकिन बिक्री नहीं होने के चलते किसानों का हाल बेहाल है. किसानों का कहना है कि फसल के लिए वे लोग लाखों का कर्ज लेते हैं, लेकिन अब फसल की बिक्री नहीॆ होने के चलते वह यह कर्ज कैसे चुकता करेंगे.
Last Updated : Apr 18, 2020, 7:13 PM IST