दमोह के तहसील मैदान पर लगेगा सब्जी मार्केट, व्यापारियों ने की समय परिवर्तन की मांग - mp latest news
दमोह जिले में सोशल डिस्टोंसिंग के चलते ग्राउंड में सब्जी मार्केट लगाने का फैसला लिया है. इसे लेकर व्यापारियों ने मांग की है कि सब्जी मार्केट का समय बदला जाए.
![दमोह के तहसील मैदान पर लगेगा सब्जी मार्केट, व्यापारियों ने की समय परिवर्तन की मांग Vegetable market will be installed on Damoh's Medan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6583537-54-6583537-1585471144393.jpg)
दमोह। सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए जिला प्रशासन ने बड़े तहसील मैदान पर सब्जी मार्केट लगाया गया है. रविवार से बाजार आगामी आदेश तक जारी रहेगा. यहां पर सब्जी की दुकानें लगाने वाले व्यापारियों का कहना है कि बाजार लगाया जाना ठीक है, लेकिन समय में परिवर्तन किया जाए तो बेहतर होगा.
बता दें कि बाजार में होने वाली भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं किया जा रहा था. कई प्रयासों के बावजूद भी लोग पास में आकर भीड़ को बढ़ा रहे थे. ऐसे में प्रशासन के निर्देश के बाद दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बाजार को तहसील मैदान में लगाए जा रहा है. बाजार दोपहर में शुरू होने के कारण व्यापारियों का यह कहना है कि बाजार यहां लगाए जाना ठीक है, लेकिन बाजार के समय में परिवर्तन हो जाए तो बेहतर होगा. व्यापारी कहते हैं कि यह बाजार सुबह से लगाए जाएं, जिससे सभी को सुविधा हो सके.