दमोह । पूरे प्रदेश में जहां यूरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दमोह में यूरिया की बोरियां बारिश की भेंट चढ़ गई. लेकिन अधिकारी दलील दे रहे है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है. सारी बोरिया तिरपाल से ढक कर रखी हुई थी जबिक वीडियो में बोरिया खुले में रखी नजर आ रही है.
रैक से आई यूरिया की बोरियां चढ़ी बारिश की भेंट, जिम्मेदार दे रहे ये दलील - Urea manure bags soaked in rain
पूरे प्रदेश में जहां यूरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दमोह में यूरिया की बोरियां बारिश की भेंट चढ़ गई. लेकिन अधिकारी दलील दे रहे है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है.
किसानों की मांग को देखते हुए इंडियन पोटाश लिमिटेड के द्वारा एक रैक दमोह में भेजी गई. लेकिन गुरुवार की रात हुई तेज बारिश से यह खाद भीग गई. बारिश से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं होने के कारण यह खाद पूरी रात भीग गया. वहीं सुबह होते ही रैक के खाली हो जाने के चलते खाद का परिवहन ट्रक के माध्यम से किया जाता रहा.
जब इस मामले पर विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने लापरवाही पर पर्दा डालते हुए कहा कि कोई खाद खराब नहीं होता , जो थोड़ा बहुत पानी लगा भी है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.