दमोह। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह दमोह पहुंचे, जहां जगह जगह उनका स्वागत किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने क्षेत्रीय लोगों के लिए कई सौगातों की घोषणा भी की. मंत्री नगर पालिका के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दमोह पहुंचे थे. जहां उन्होंने नगर के लिए करोड़ों रुपए से होने वाले कार्यों का भूमिपूजन किया.
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का दमोह में स्वागत - दमोह न्यूज
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह नगर पालिका के कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने बस स्टैंड से जुड़े कामों के लिए 6 करोड़ रुपए देने की बात कही.
मंत्री जयवर्धन सिंह पहुंचे दमोह
मंत्री ने बस स्टैंड से जुड़े कामों के लिए 6 करोड़ रुपए दिए जाने की बात कही. वहीं पेयजल की समस्या को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और भोपाल की टीम से मॉनिटरिंग कराए जाने की बात कही. इसके साथ ही मंत्री जयवर्धन सिंह ने अनेक हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ के प्रमाण पत्र दिए. इसके बाद मंत्री छतरपुर रवाना हो गए.