देवास।जिले के बागली के सोबलियापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ. वहीं बीच-बचाव करने गई बागली थाना पुलिस पर विवाद के दौरान ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें एसआई जितेन्द्र यादव और आरक्षक आशीष मकवान घायल हो गए हैं. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घेरने और खदेड़ते हुए पथराव करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लॉकडाउन के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव - देवास न्यूज
जिले के बागली के सोबलियापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ. वहीं बीच-बचाव करने गईं बागली थाना पुलिस पर विवाद के दौरान ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें एसआई जितेन्द्र यादव और आरक्षक आशीष मकवान घायल हो गए.
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
सूत्रों के अनुसार दो पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद पुलिस ने भीड़ को काबू में करने और पथराव रोकने के लिए हवाई फायर भी किए हैं. वहीं बागली पुलिस पर पथराव और विवाद में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.