दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के उमराह गांव के पलटू बाबा पहाड़ी पर स्थित मनसा देवी मंदिर के पुजारी राजेंद्र दास वैष्णव के साथ रविवार करीब शाम चार बजे कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की.
पांच अज्ञात बदमाशों ने पुजारी को पीटा, पुलिस ने किया मामला दर्ज - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
दमोह के पथरिया तहसील के गांव उमराह में एक मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि वे मंदिर में करीब आठ माह से रह रहे हैं. रविवार को दोपहर करीब कुछ लड़के किसी अज्ञात लड़की को लेकर मंदिर प्रांगण में पहुंचे. उनको मना करने पर पुजारी को धमकी देकर वापस चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद शराब के नशे में बाइक से पांच अज्ञात लोग आए और पानी की टंकी में पानी गंदा करने लगे. पुजारी के मना करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की और मौके से भाग गए.
घायल पुजारी ने इस घटना की सूचना मंदिर की देखरेख करने वाले राजेश पटेल को दी. इसके बाद पथरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार कराया गया.