दमोह।अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिले में चल रहे कामों की जानकारियां लीं. इस दौरान उन्होंने आने वाले कुछ दिनों में पर्यटन स्थान खोले जाने पर भी बातचीत की. प्रहलाद पटेल ने कहा कि देश घर बैठे नहीं चलने वाला है इसलिए हमें सावधानी रखते हुए आगे बढ़ना ही होगा.
पर्यटन स्थल खोलने पर बोले प्रहलाद पटेल, घर बैठने से नहीं चलेगा देश - दमोह न्यूज
देश के पर्यटन स्थल खोले जाने पर केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि गाइडलाइन बनाई जा चुकी है. जल्द ही इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा. फिलहाल हम सभी को सावधानी रखने की जरूरत है.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय से जुड़े केंद्रों को खोलने के लिए विशेष गाइडलाइन बनाई गई है. उसके हिसाब से काम किया जाएगा. अगर हम पूरी सुरक्षा के हिसाब से यात्रा करें और पर्यटन स्थल पर पहुंचे तो किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. हम चाहते हैं कि पर्यटन स्थल जल्द से जल्द खुलें लेकिन इसके लिए जरुरी है कि लोग जागरुक हों.
देश में अभी भी कोरोना का संकट टला नहीं है इसलिए हमें सावधानी से हर कदम पर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष को प्रतिक्रियावादी नहीं होना चाहिए इस वक्त देश चलाना भी बहुत जरूरी है. जिसकी शुरुआत करनी पड़ेगी. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से शासन की गाइडलाइन के बारे में बताते हुए लोगों को जागरुक करने की बात भी कही.