मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधीजी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय मंत्री कर रहे पदयात्रा

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दमोह संसदीय क्षेत्र की हटा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली. आने वाले तीन दिनों तक लगातार पदयात्रा निकाली जाएगी.

प्रहलाद सिंह पटेल

By

Published : Oct 22, 2019, 6:16 PM IST

दमोह।केंद्रीय मंत्री व दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक बार फिर पद यात्रा पर निकल पड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने संसदीय क्षेत्र की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर रहे हैं. इसी क्रम में हटा विधानसभा क्षेत्र में सागोनी से कुम्हारी तक 15 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया गया.

केंद्रीय मंत्री की पदयात्रा

बुधवार को बंडा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा होगी. वहीं गुरुवार को देवरी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा. आने वाले दिनों में पथरिया और दमोह विधानसभा क्षेत्र में भी इसी तरह की पद यात्राओं का आयोजन करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है.

पटेल लगातार तीन दिनों तक पदयात्रा के माध्यम से गांधीजी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. इससे पहले वह एक साथ 100 किलोमीटर लंबी पदयात्रा भी निकाल चुके हैं. अब अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग पदयात्राओं का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता, भ्रष्टाचार मुक्त भारत और नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details