दमोह। जिले के पथरिया में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और स्थानीय विधायक रामबाई ने आज शाम को अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. जिसमें सांसद प्रहलाद पटेल ने लॉकडाउन के संबंध में बात की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और विधायक रामबाई ने ली अधिकारियों की बैठक - स्वास्थ्य विभाग
पथरिया में केंद्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल और स्थानीय विधायक रामबाई ने आज शाम को अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की.
केंद्रीय मंत्री ने वॉलिंटियर टीम बनाने की भी अपील की है और उनको प्रशिक्षित किया जाए. जिससे वह शासन-प्रशासन और समाज की मदद कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा की वृद्धजनों को सावधानी से रहने की जरूरत है. किसी भी घरेलू सामग्री की आवश्यकता हो तो केवल युवा ही जाएं साथ ही उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंस को बनाकर रखना है.
स्वास्थ्य विभाग से संबंधित और पुलिस विभाग से संबंधित सारी जानकारियों को साझा किया. वहीं स्थानीय विधायक रामबाई ने भी लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की और कहा जब तक आवश्यकता ना हो घर से बाहर ना निकलें ये कोरोना वायरस ऐसी महामारी है जिसको केवल घर में रहकर ही हराया जा सकता है.