दमोह। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मोदी सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह संसदीय क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में पद यात्रा शुरू की है, इस यात्रा का मकसद लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत करना है. पथरिया विधानसभा के अंजनी बेलखेड़ी में आज इस यात्रा में शामिल होकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक किया.
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने शुरू की पदयात्रा
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दमोह जिले पद यात्रा शुरू की. तीन दिवसीय इस यात्रा के दौरान पटेल आज मगरोन पहुंचे. जहां उन्होंने पदयात्रा के माध्यम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया.
यात्रा का समापन मगरोन में हुआ. जहां पर सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पदयात्रा के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक सहित लोगों को व्यसनों से मुक्त रहने का संदेश भी दिया. पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रास्तों से पॉलिथीन को एकत्रित करके आग के हवाले किया. साथ ही लोगों से साफ-स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करने की अपील की गई.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह विधानसभा के राजा पटना से यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसका समापन इमलिया घाट में होगा. साथ ही अगली पदयात्रा बांसा तारखेड़ा से प्रारंभ होगी जो दमोह में आकर समाप्त होगी. दमोह के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री को जब भी मौका मिलता है, वे प्रधानमंत्री के तीन संकल्पों को पूरा करने के लिए पदयात्रा का आयोजन कर लेते हैं. इस बार दीपावली के बाद तीन अलग- अलग स्थानों से करीब 15 - 15 किलोमीटर की पदयात्राओं का आयोजन कर रहे हैं. जिसके तहत दमोह विधानसभा पदयात्रा में आयोजित की जा रही है.