दमोह। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर जिले के सबसे बड़े देवी मंदिर में पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कहा की हर भारतीय और सनातनी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है.
दमोह पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, कहा- राम मंदिर भूमि पूजन हर भारतीय के लिए ऐतिहासिक दिन - राम मंदिर शिलान्यास 2020
दमोह में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बड़े देवी मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लिया. वहीं राम मंदिर भूमि पूजन पर उन्होंने कहा कि हर भारतीय के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि इस दिन के इंतजार के लिए सदियों का समय लगा है. ऐसे में आज का दिन महत्वपूर्ण है और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हमारे दौर में यह महत्वपूर्ण कार्य देखने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि दमोह में स्थित देवी मंदिर में उन्होंने आशीर्वाद ग्रहण किया है. साथ ही अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के भव्य विशाल मंदिर के लिए प्रार्थना भी की है.
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी को आज का दिन दीपावली की तरह मनाना चाहिए. प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर के लिए शिलान्यास रखी जाएगी, तो हम उसकी उर्जा भारत के किसी भी कोने में महसूस कर सकेंगे. उन्होने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण मैं बड़ी देवी मंदिर नहीं आ पाया था. इसलिए मैंने आज इस शुभ दिन पर माता का आशीर्वाद लिया है.