मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन, कार्यकर्ता रहे मौजूद

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जन्मदिन के मौके पर पौधरोपण किया. मंत्री ने सभी लोगों को जीवनकाल में पांच पेड़ लगाने की बात कही है, इस मौके पर कई कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद रहे.

Birthday celebrated after tree planting
पौधारोपड़ कर मनाया जन्मदिन

By

Published : Jun 27, 2020, 10:16 PM IST

दमोह। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने जन्मदिन के मौके पर दमोह पुहंचकर पौधरोपण किया. साथ ही लोगों से अपने जन्मदिन सेवा संकल्प के रूप में मनाए जाने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि बारिश के मौसम में पौधे लगाने का यदि हम संकल्प लें, तो निश्चित ही हरियाली को बढ़ाने और बचाने में अच्छा काम कर अपना योगदान दे पाएंगे. बता दें अपने जन्म दिन के अवसर पर सांसद निवास पर मंत्री प्रहलाद पटेल पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया था.

केंद्रीय मंत्री ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ बीजेपी के कई नेताओं ने पौधारोपण किया. मंत्री ने कहा, बीते कई सालों में उन्होंने कई पौधेरोपे और उन्हीं पौधे के पेड़ बनने पर उनके फलों का स्वाद भी चखा है. उन्होंने सभी लोगों से संकल्प के तौर पर अपने जीवन में पांच वृक्ष लगाने की बात कही है. पेड़ों से पर्यावरण भी शुद्ध होगा और प्रकृति की रक्षा भी हो सकेगी. मंत्री के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए भी बीजेपी के कार्यकर्ता और अन्य लोग उनके सरकारी बंगले पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details