दमोह। लायंस क्लब ने नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. आयोजन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लायंस क्लब की परंपरा के अनुसार नवीन कार्यकारणी के सदस्यों को शपथ दिलाई.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने लायंस क्लब के सदस्यों को दिलाई शपथ - दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
लायंस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने 'मैं नहीं हम' की भावना से समाज सेवा को आगे बढ़ाने की बात कही, इस दौरान उन्होंने लायंस क्लब के पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि इस साल लायंस क्लब का जो स्लोगन रखा गया है, वह स्लोगन पंडित दीनदयाल उपाध्याय का भी है. मैं नहीं हम की भावना से ही समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए. यही भावना सभी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है.
बता दें कि लायंस क्लब एक साल के कार्यकाल के लिए अपने अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव करता है. इस साल समाजसेवी कैप्टन दविंदर वाधवा को अध्यक्ष चुना गया है. इस मौके पर मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, लायंस क्लब के प्रांतीय पदाधिकारी, स्थानीय विधायक नागरिक मौजूद रहे.