मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया 60 बिस्तरीय अस्पताल का भूमिपूजन - Union Minister Prahlad Singh Pate

हटा में पीआईयू निर्माण एजेंसी द्वारा 60 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. जिसका भूमि पूजन शुक्रवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया गया. पढ़िए पूरी खबर... 60 बिस्तरीय अस्पताल का केंद्रीय मंत्री ने किया भूमिपूजन

Union Tourism Minister Prahlad Patel
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल

By

Published : Jul 17, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 7:17 PM IST

दमोह।हटा में पीआईयू निर्माण एजेंसी द्वारा 60 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. जिसका भूमि पूजन शुक्रवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया गया. 5 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से नए अस्पताल भवन की सौगात मिलने के बाद अब लोगों को आस है कि सुविधाएं मिलने के साथ ही रेफर की परेशानी से उन्हें निजात मिल सकेगी.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल

हटा सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर के अस्पताल का दर्जा मिले एक दशक से ज्यादा हो गया है, लेकिन लोगों को अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा कभी नहीं मिल सकी है और अब विकास के नाम पर बिल्डिंग का निर्माण तो किया जा रहा है, लेकिन सिविल अस्प्ताल में आज तक एक महिला चिकित्सक की पदस्थापना नहीं हो सकी.

60 बिस्तरीय अस्पताल का केंद्रीय मंत्री ने किया भूमिपूजन

हटा सिविल अस्प्ताल में संसाधनों की कमी नहीं है, लेकिन डॉक्टर न होने की वजह से मशीनों का उपयोग नही हो पाता है. सिविल अस्पताल में लाखों रुपए के संसाधन मौजूद हैं. हटा सिविल अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है. इस समस्या के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर महिला चिकित्सक की पदस्थापना कराने की बात कही है.

इस मौके पर केंद्रिय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि दमोह के हटा में स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी ना रहे.

Last Updated : Jul 19, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details