दमोह।हटा में पीआईयू निर्माण एजेंसी द्वारा 60 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. जिसका भूमि पूजन शुक्रवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया गया. 5 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से नए अस्पताल भवन की सौगात मिलने के बाद अब लोगों को आस है कि सुविधाएं मिलने के साथ ही रेफर की परेशानी से उन्हें निजात मिल सकेगी.
हटा सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर के अस्पताल का दर्जा मिले एक दशक से ज्यादा हो गया है, लेकिन लोगों को अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा कभी नहीं मिल सकी है और अब विकास के नाम पर बिल्डिंग का निर्माण तो किया जा रहा है, लेकिन सिविल अस्प्ताल में आज तक एक महिला चिकित्सक की पदस्थापना नहीं हो सकी.