दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह पहुंचे. जहां पर उन्होंने हिंदी लेखिका संघ के कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उन्होंने साहित्यकारों की जमकर तारीफ की.
हिंदी लेखिका संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री, दमोह को बताया साहित्यकारों की नगरी - program of Hindi writer association
दमोह में आयोजित हिंदी लेखिका संघ के कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद सिंह शिरकत करने पहुंचे. पटेल ने यहां सहित्यकारों की जमकर तारीफ की. साहित्यकारों के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री प्रहलाद पटेल
साहित्यकारों के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री प्रहलाद पटेल
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने साहित्यकारों की तारीफ करते हुए कहा कि दमोह साहित्यकारों की नगरी है. यहां पर जो साहित्यकार हैं, वो निश्चित ही साहित्य जगत के अमूल्य धरोहर हैं.
मंत्री प्रहलाद पटेल ने साहित्यकारों को अलंकरण समारोह के दौरान पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साहित्य सृजन के क्षेत्र में जितना काम दमोह में हो रहा है. उतना काम अन्य शहरों में उन्होंने नहीं देखा.