दमोह।केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नया बाजार नंबर एक में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने 25 वर्षों तक संगठन एवं सत्ता का उपभोग किया है, ऐसे लोग योजनाबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से यदि पार्टी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं तो यह बहुत गलत है.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कड़ा संदेश दिया पार्टी को धोखा देने वालों को बेनकाब करें :केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पीठ में छुरा भोंकने वाले लोग विकास को किस ओर ले जाना चाहते हैं. यह कार्यालय का उद्घाटन है और यहां से संदेश जाते हैं. हम रचनात्मक लोग हैं. रचनात्मक संदेश देने वाले लोग हैं. हम उलझने वाले लोग नहीं हैं, लेकिन यदि छुरा घोंपे, कोई चुनौती देता है तो उन्हें बेनकाब करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है. हमारे जो सोशल मीडिया के एक्टिविस्ट हैं और लोग हैं, जो इस लाइन को टैग किए हुए हैं, वही एक चित्र है.
MP Urban Body Election : दमोह में BJP के बाद अब congress को झटका, शहर अध्यक्ष ने पार्टी को अलविदा कहा
पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को नमन :प्रहलाद पटेल ने कहा कि सच्चाई लोगों को पता चलनी चाहिए. मुझे लगता है कि इस कार्यालय का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के लिए पूजा का केंद्र की तरह है. मैं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिन लोगों को टिकट नहीं मिली वे भी साथ में हैं. पिछले चार दशक से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, ऐसे लोगों के अनुशासन को नमन करता हूं. आप आशीर्वाद देते रहिए. आपके आशीर्वाद का ही परिणाम है कि या लंबी यात्रा चल रही है. पटेल ने अपने वक्तव्य में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार तथा उनके समर्थकों पर ही छुरा घोंपने का आरोप लगाया है. क्योंकि पिछले 35 वर्षों से जयंत मलैया ही दमोह के विधायक रहे हैं. हाल ही में उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया के साथ दर्जनों लोगों ने पार्टी छोड़ी है. (Union Minister Prahlad Patel statement) (Strong message who leaving BJP)