दमोह।दमोह में नगरीय निकाय चुनाव रोचक हो गया है. यहां पर चुनाव प्रचार रैलियां और रोड शो विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तर्ज पर हो रहे हैं. दमोह के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी केंद्रीय मंत्री को चुनाव की कमान खुद अपने हाथों में लेना पड़ी हो. इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि इतने रोड शो और सभाएं हुई हों. कुल मिलाकर यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. लगातार दो दिन से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल रोड शो, सभाएं और कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. वह किसी भी कीमत पर नगर सरकार भाजपा के पास चाहते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस और टीम सिद्धार्थ मलैया भी पीछे नहीं हैं
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कमान अपने हाथों में ली मलैया परिवार पर निशाना :सोमवार को जटाशंकर बीड़ी कॉलोनी बजरिया वार्ड नंबर 36 में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र खरे के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने मलैया परिवार पर तीखे व्यंग बाण छोड़े. पटेल ने मलैया परिवार पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग और हैं जो बी टीम ( सिद्धार्थ मलैया ) बनकर सामने आ रहे हैं. 5 साल नगर पालिका में हमने काम किया, लेकिन कांग्रेस से तो अच्छा ही काम किया. कुछ खामियां हैं, जो धीरे-धीरे दिखती हैं जो अलग अलग तरीके से निकल कर सामने आ रही हैं.
दलाली के ठेकेदार कहां हैं : केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मैं उनके नाम नहीं ले रहा, वह तो स्वयं अपना नाम ले चुके हैं. यह दलाली के ठेकेदार कहां हैं. यह माल कहां से आ रहा है. हम तो 8 साल से सांसद और मंत्री हैं. हमारे पास तो वोट खरीदने का पैसा नहीं है. हमारे पास दारू बांटने का पैसा नहीं है. यह पैसा कहां से आ रहा है.. मैं इसका हिसाब पूछना चाहता हूं, आप भी पूछें. हम तो विकास के नाम पर वोट मांगते हैं. आप यह भी जरूर पूछें कि उनका उद्देश्य क्या है ? भाजपा को हराना है तो भाजपा का अपराध क्या है. सरकार का विरोध करना तो सरकार ने कौन सी गलती की बताइए.
MP Urban Body Election : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- BJP की पीठ में छुरा भोंकने वालों को जनता सबक सिखाएगी
सिद्धार्थ मलैया बोले - वार्ड नहीं, पूरी सरकार चाहिए : श्री पटेल की इस सभा के 2 दिन पहले ही सिद्धार्थ मलैया ने उमा मिस्त्री की तलैया में अपने सभी प्रत्याशियों की ओर से जंगी चुनावी सभा की थी. जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह 10 -12 वार्ड नहीं बल्कि पूरी की पूरी नगर पालिका जीतने के लिए मैदान में आए हैं. वह अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त नगरपालिका चाहते हैं और इसमें आप सबका सहयोग चाहिए. आप टीएसएम को वोट देकर नगर सरकार बनाइए. (Union Minister Prahlad Patel Campaign) (Allegation on Siddharth Malaiya)