दमोह। नवनिर्वाचित सांसद और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र दमोह पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. बता दें कि प्रहलाद पटेल केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हैं.
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार दमोह पहुंचे प्रहलाद पटेल, जनता का जताया आभार - बुंदेलखंड
केन्द्रिय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बारल दमोह पहुंचे. यहां जनता ने प्रहलाद सिंह पटेल का भव्य स्वागत किया.
![केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार दमोह पहुंचे प्रहलाद पटेल, जनता का जताया आभार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3454858-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे केन्द्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है, मैं उसे बड़ी लगन के साथ निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का जितना आभार मानता हूं उतना दमोह की जनता का भी मानता हूं.
सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हम सब मिलकर इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाएंगे और विनम्र भाव से जनता की सेवा करते रहेंगे. बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाओं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जिसका विकास किया जाएगा.