दमोह। अल्प प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र दमोह पहुंचे केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने स्थानीय युवाओं से वॉलिंटियर बनकर काम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ये वक्त ऐसा है जब सिविलयन को भी वॉलिंटियर बनकर काम करना चाहिए, ताकि कोरोना से जल्द से जल्द निपटा जा सके.
कोरोना से जंग में प्रहलाद पटेल की अपील, वॉलिंटियर बनकर काम करें देश के लोग - कोरोना वायरस के वॉलिंटियर
दमोह पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पीएम मोदी के निर्देश के बाद सभी से 5 अप्रैल की रात 9 बजे घरों में दिए जलाने की अपील की है. उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वो इस कोरोना की लड़ाई में वॉलिंटियर बनकर काम करे.
प्रहलाद पटेल ने दमोह के सिंधी कैंप पहुंचकर एक वॉलिंटियर के रूप में काम करते हुए विभिन्न गलियों को सेनिटाइज किया. कुछ धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर उन्होंने सेनिटाइजिंग करते हुए युवाओं से आह्वान किया. वो आगे आकर निगमकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वॉलिंटियर के रूप में काम करें. उन्होंने कहा कि रविवार को रात में 9 बजे प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोग घरों को दीपक से जगमग करें और कोरोना को हराने में अपना अहम योगदान दें.
कोरोना वॉलिंटियर बनने की अपील के साथ प्रहलाद पटेल ने आम लोगों से चर्चा भी की.वहीं लॉकडाउन का पालन करने के लिए दमोह के लोगों का साधुवाद भी किया. इस दौरान वॉलिंटियर भी उनके साथ मौजूद रहे. प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कोरोना के साथ इस लड़ाई में हम सबको कंधे से कंधा मिलकर लड़ना है, जिससे हम ये लड़ाई जल्द जीतेंगे.