मध्य प्रदेश

madhya pradesh

केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने अस्पताल का निरीक्षण, वैक्सीनेशन कम होने से नाराज

By

Published : Apr 24, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:34 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने हटा अस्पताल का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री ने वैक्सीनेशन कम होने पर नाराजगी जताई.

union-minister-pahlad-patel-removed-hospital-inspection-angry-over-low-vaccination
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया हटा अस्पताल का निरीक्षण, कम वैक्सीनेशन पर नाराज

दमोह।केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने संसदीय क्षेत्र के सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं की जांच कर रहे हैं. इसी सिलसिले में मंत्री शनिवार को जिले के हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन कम लगने के मामले में नाराजगी जाहिर की, तो वहीं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए सुझाव भी दिए.

केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने हटा अस्पताल का निरीक्षण, कम वैक्सीनेशन पर नाराज

दमोह जिले के हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 मरीजों के लिए अस्पताल संचालित किया जा रहा है. यहां व्यवस्थाओं को देखने के लिए और आवश्यकताओं को जांचने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हटा पहुंचे. जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं की जांच की और आवश्यकताओं के बारे में भी पूछताछ की. उन्होंने हटा क्षेत्र में कम वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की.

सागर: कोविड सेंटर में डॉक्टर बनिए, मंत्री गोपाल भार्गव ने दिया ऑफर

उन्होंने कहा कि जिले के अन्य विकास खंडों में वैक्सीनेशन की गति अच्छी है लेकिन हटा में वैक्सीन की गति को बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने अस्पताल में चल रहे कोविड-19 के इलाज को लेकर कहा कि अभी फिलहाल अस्पताल में ही इन मरीजों का इलाज किया जाए, आवश्यकता पड़ने पर छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर हॉस्पिटल का उपयोग किया जाए.

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details