दमोह।केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने संसदीय क्षेत्र के सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं की जांच कर रहे हैं. इसी सिलसिले में मंत्री शनिवार को जिले के हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन कम लगने के मामले में नाराजगी जाहिर की, तो वहीं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए सुझाव भी दिए.
दमोह जिले के हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 मरीजों के लिए अस्पताल संचालित किया जा रहा है. यहां व्यवस्थाओं को देखने के लिए और आवश्यकताओं को जांचने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हटा पहुंचे. जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं की जांच की और आवश्यकताओं के बारे में भी पूछताछ की. उन्होंने हटा क्षेत्र में कम वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की.