दमोह। जिले के जबेरा थानांतर्गत आने वाले ग्राम चंडी चोपरा में आदिवासी परिवार में उस समय दुख का कहर टूट पड़ा, जब एक साथ एक ही घर में दो लोगों कि मौत हो गई. जिसमें चाचा और भतीजे की एक साथ आर्थी अंतिम संस्कार के लिए घर से रवाना हुई.
दमोह: भतीजे की मौत की खबर सुनते ही चाचा को आया अटैक, हुई मौत
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपरा गांव में एक आदिवासी परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें चाचा और भतीजे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं जबेरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबल योजना के तहत उनके परिवार को सहायता राशि भी दी.
जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी मीनू जैन द्वारा बताया गया है कि परशु सिंह आदिवासी को घर में खाना खाते समय अपने भतीजे गिरन सिंह के निधन की खबर मिली, जिसके बाद उन्हे अचानक अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. एक साथ दो लोगों की मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम छाया है.
जैसे ही इस घटना की जानकारी जबेरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवधेश सिंह को लगी, उन्होंने तत्काल संबल योजना के तहत हितग्राही गिरन सिंह के परिवार को पांच हजार रुपये सहायता राशि दिलवाई, जिससे दोनों का अंतिम संस्कार किया गया.