मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवी विसर्जन के लिए जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, दो की मौत, 10 से ज्यादा घायल - Road accident in MP

दमोह जिले के जबेरा में शुक्रवार को मां दुर्गा के विसर्जन के लिए जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

damoh
दमोह

By

Published : Oct 30, 2020, 10:36 PM IST

दमोह।मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा में शुक्रवार को मां दुर्गा के विसर्जन के लिए जा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है.

देवी विसर्जन के लिए सड़क हरदुआ से करौंदी तालाब में विसर्जन के लिए देवी प्रतिमा के साथ बड़ी संख्या ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार थे. हादसे में आकाश अहिरवार (13 वर्ष) और गोदन दुबे की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर बताया ये भी जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था, और उसे ट्रैक्टर चलाने के लिए मना भी किया गया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details