दमोह। एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कुमारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दमोह: बस और बाइक की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत - road accident
दमोद में बस-बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बस-बाइक की टक्कर
जानकारी के मुताबिक केवल यादव, त्रिलोकी यादव और प्रताप यादव तीनों बाइक पर बैठकर कुमारी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बहोरीबंद की ओर से आ रही एक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.