मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: दो और मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, अब सिर्फ 20 एक्टिव

दमोह जिला अस्पातल से दो कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब जिले में 20 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

Two more patients won the battle with Corona
तलियां बजाकर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते स्वास्थकर्मी

By

Published : Jul 5, 2020, 3:10 PM IST

दमोह। जिला अस्पताल से एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दो लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी, आरएमओ डॉक्टर दिवाकर पटेल की मौजूदगी में नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने तालियां बजाकर पुष्पगुच्छ देकर उन्हें रवाना किया. यह मरीज दो अलग-अलग क्षेत्रों के हैं. जिसमें एक रसीलपुर दूसरा कसाई मंडी निवासी है. जो स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.

वहीं सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना के मरीज जरूर आ रहे हैं, लेकिन उनके स्वस्थ होने का ग्राफ भी बढ़ रहा है. यह हमारे लिए सुखद बात है. अभी जिले में 20 पॉजिटिव मरीज दमोह में इलाज करा रहे हैं. वही टोटल मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई है. ऐसे में दो और मरीजों के स्वस्थ होकर घर जाने के बाद लगातार ही दमोह में कोरोना मरीजों के ठीक होने की खबरें सामने आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details