मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोहः जबेरा में मिले दो नए कोरोना संक्रमित मरीज, कोविड केयर सेंटर में किया गया भर्ती - दमोह में मिले दो मरीज

दमोह में जबेरा जनपद में दो लोग कोरोना पाॅजिटिव आए है. ये दोनो ही लोगों के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

administration team
प्रशासनिक टीम

By

Published : Aug 9, 2020, 2:11 AM IST

दमोह। जबेरा के दुगानी में शनिवार को अलग-अलग परिवारों से एक महिला और एक 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद जबेरा जनपद के गांव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. जबेरा तहसीलदार अरविंद यादव ने दो मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना मरीज को, जबेरा कोविड केयर सेंटर आइसोलेट किया गया है.

मरीज दुगानी के रहने वाले हैं. जिनके प्राइमरी कांटेक्ट की जानकारी जुटाई जा रही है. महिला का बेटा बटियागढ़ से कुछ दिनों पूर्व गांव में आया था. जिसके प्राइमरी कांटेक्ट आये लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खोजी जा रही है. सूत्रों ने बताया कि में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद जबेरा तहसीलदार अरविंद यादव, नायब तहसीलदार रोहित राजपूत, बी एम ओ डॉ डी के राय, जबेरा थाना प्रभारी के के तिवारी पुलिस, डेनिश ब्रॉउन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त इलाके में पहुंची.

प्रशासन की टीम मरीजों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को जांच के लिए जबेरा स्वास्थ्य केंद्र ले गई. उक्त मरीजों के वार्ड को कंटेंमेंट जोन घोषित करके कर दिया गया है. जबेरा जनपद के गांव दुगानी में अलग-अलग परिवार से कोविड-19 पॉजिटिव के दो मरीज मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details