मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर हुई मौत - चंपत पिपरिया गांव

नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव में एक डंपर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

डंपर ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर

By

Published : Oct 17, 2019, 3:35 PM IST

दमोह। नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है.

जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव में एक डंपर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सेमरा गांव के निवासी तिलक सिंह और बबलू सिंह बाइक पर अपने गांव की ओर जा रहे थे, उसी दौरान तेज रफतार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details