दमोह।जिले में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद अब जिले में कोरोना के केवल तीन एक्टिव केस बचे हैं. मरीजों के लगातार ठीक होने से डॉक्टर राहत महसूस कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है बचे हुए तीन मरीज भी ठीक होकर जल्द अपने घर लौटेंगे और दमोह जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा.
दमोह जिले में कोरोना के दो मरीज हुए ठीक, अब केवल तीन एक्टिव केस - कोरोना संक्रमण दमोह
दमोह जिले में तेजी से कोरोना के मरीज रिकवर हो रहे हैं. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद अब दमोह में केवल तीन कोरोना के एक्टिव मरीज बचे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि यह मरीज भी जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
डॉक्टरों ने तालियां बजाकर दोनों मरीजों को डिस्चार्ज किया. जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर दिवाकर पटेल ने कहा कि दमोह के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी विकसित कोविड-19 सेंटर में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अब केवल दमोह जिले में 3 मरीज ही इलाज करा रहे हैं. उनको भी कुछ दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. एक नया मरीज जो नोएडा से लौटा है वह संक्रमित पाया गया है. उसका भी बेहतर इलाज जारी है. डॉक्टर उम्मीद कर रहे हैं कि शीघ्र ही उसको भी ठीक करके डिस्चार्ज किया जाएगा.
डॉक्टर ने कहा कि जो मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं उन्हें सात दिन तक घर में ही क्वारेनटीन रहने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना को खत्म करने के लिए डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे हैं. जरुरी है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और मॉस्क लगाकर ही बाहर निकले.