मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाना-नानी के घर खुशी मनाने गए थे दो बच्चे, नदी में डूबकर मौत, घर में पसरा मातम - जबेरा थाना अंतर्गत

दमोह के जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम कोरता में छुट्टी मनाने नाना नानी के घर आए दो बच्चे घाट में नहाते वक्त डूब गए जिनकी मौत हो गई.

damoh news , drowning in river , नदी में डूबने से मौत, नाना नानी के घर, जबेरा थाना अंतर्गत, दमोह न्यूज
नानी के यहां आए बच्चे नदी में डूबे

By

Published : Nov 28, 2019, 6:38 PM IST

दमोह। जबेरा के कोरता गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नाना-नानी के घर आए दो बच्चों की नदी में नहाते वक्त डूबरकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोविंद (6 साल) और गोलू (5 साल) अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे.

बुधवार शाम को दोनों बच्चे गोलू और गोविन्द अचानक घर से कॉलोनी के घर के पास बने घाट पर नहाने चल दिए. जिसके बारे में घर वालों को भी कोई जानकारी नहीं थी, जब काफी देर बाद भी बच्चे घर नहीं लौटे तो मां ढूढंने निकल गई पर बच्चो का कुछ पता नहीं चला.

नानी के घर गए 2 बच्चों की नदी में डूबकर मौत

नदी में मिली दोनों बच्चों की लाश
अगले दिन गांव वाले घाट पर नहाने पहुंचे तब बच्चो की लाश नदी में तैरती मिली जिससे अफरा तफरा मच गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जबेरा पुलिस थाना प्रभारी एम के सिंह सहित स्टाफ के साथ पहुंचे.

वहीं बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details