मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत - उमराहो गांव

दमोह में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत से परिजन गमगीन हो गए हैं.

damoh

By

Published : Jun 8, 2019, 1:48 PM IST

दमोह। जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. इसमें एक बच्चे की साइकिल चलाते हुए मौत हुई, जबकि दूसरे की घर के बाहर आंगन में खेलने के दौरान मौत हो गई. बच्चों की मौत से परिजन गमगीन हो गए हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

दमोह के तेंदूखेड़ा और पथरिया ब्लॉक में करीब आधे घंटे तक बरसात हुई. जिसके बाद आकाशीय बिजली ने दो मासूमों की जिंदगी छीन ली. पहला हादसा तेंदूखेड़ा के सहजपुर गांव में हुआ, जहां अचानक आई आंधी के बाद बादल गरजे और घर से बाहर खेल रही 6 साल की मासूम प्रियंका को आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में लिया. प्रियंका के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

वहीं पथरिया ब्लॉक के उमराहो गांव में 12 साल का बृजलाल साईकिल चला रहा था. इसी दौरान आसमान से गिरी बिजली ने ब्रजलाल को अपनी चपेट में ले लिया. ब्रजलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दो अलग-अलग हादसों में बच्चों की हुई मौत से उनके घर में मातम पसरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details